Samsung Galaxy A05 Launched In India : जाने सैमसंग के नए स्मार्टफोन के सभी फीचर्स Camera, Battery , Price

Samsung Galaxy A05 Launched In India : यदि आप सैमसंग के नए फोन का इंतजार कर रहे हो तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि सैमसंग कंपनी ने भारत के बाजार में अपना बहुत शानदार मोबाइल फोन उतार दिया है इस मोबाइल फोन के सभी फीचर्स गजब के हैं जिन्हें जानने के बाद में आप खुद को इस स्मार्टफोन को खरीदने से नहीं रोक पाओगे तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए Samsung Galaxy A05 के सभी फीचर जैसे कि कैमरा क्वालिटी , बैटरी परफॉर्मेंस ,कीमत ,डिस्प्ले रेम आदि सभी के बारे में जानते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Samsung Galaxy A05 launched in India

सैमसंग कंपनी ने भारत के बाजार में अपने शानदार गजब के स्मार्टफोन को उतार दिया ही यह स्मार्टफोन आपको दो अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेगा और इन दोनों ही वेरिएंट की अलग-अलग कीमतें होने वाली है इन दोनों वेरिएंट में केवल इतना सा बदलाव होगा कि उनके अंदर आपको रैम और इंटरनल स्टोरेज ज्यादा मिलेगी बाकी सभी फीचर से समान रहने वाले हैं।

आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन दोनों बैंक में से चुनाव कर सकते हो और इस मोबाइल फोन को खरीद सकते हो। बात करें मोबाइल फोन के लॉन्च के बारे में तो कंपनी ने 30 नवंबर 2023 को ही भारत के बाजार में इस मोबाइल फोन को उतार दिया था।

Samsung Galaxy A05 Smartphone Features Overview

Post NameSamsung Galaxy A05 Launched In India : जाने सैमसंग के नए स्मार्टफोन के सभी फीचर्स Camera, Battery , Price
RAM4GB & 6GB
Internal Meomory64 GB & 128 GB
Processor Media Tek Helio G85
ColoursBlack , Silver , Light Green
Emi Option Yes Available
Finger print Yes available
Audio jack3.5 mm
Price9999 & 12499
Charger25 Kw
Battery 5000 Mah
Samsung Galaxy A05 Specification

Samsung Galaxy A05 Display Quality

किसी भी मोबाइल फोन की जान होती है इसकी डिस्प्ले यदि आप उसे मोबाइल फोन के अंदर गेम खेलते हैं कोई भी वीडियो देखते हो तो यह इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि आखिरकार मोबाइल की डिस्प्ले कितनी अच्छी है इस मोबाइल के अंदर आपको 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी और वहीं इसके रेजोल्यूशन के बारे में बात करें तो 720 * 1600 पिक्सल्स की है। जो इसके अंदर आपको डिस्पले टाइप मिल रहा है वह काफी गजब का है इस प्राइस बैंड के अंदर आपको काफी शानदार डिस्पले टाइप मिल रहा है ।

इस मोबाइल फोन के अंदर आपको प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी । मोबाइल फोन को खरीदने से पहले आपको उसका पूरा वजन भी जान लेना चाहिए तो इस मोबाइल फोन का वजन का हिसाब 195 ग्राम बताया जा रहा है। लिए आगे बढ़ते हुए इस मोबाइल फोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में चर्चा करते हैं।

Samsung Galaxy A05 Camera Quality

सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में आपको काफी शानदार गजब का कैमरा क्वालिटी मिलने वाला है जिसकी वजह से आपका फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस काफी गजब का होने वाला मोबाइल के अंदर आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा वहीं आपको दूसरा दो मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा वही सेल्फी के लिए बात करते इसमें करीब आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

जिसके माध्यम से आप आसानी से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी ले सकते हो इतना ही नहीं इसके अंदर आपको डायनेमिक रंगे का भी सपोर्ट दिया जाएगा वहीं आपको पोट्रेट मॉड भी दिया जाएगा इतना ही नहीं आपको एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा जिसकी वजह से आपके फोटो को अंधेरे में भी काफी शानदार आएंगे।

Samsung Galaxy A05 Battery & Charging Support

किसी मोबाइल फोन के अंदर यदि आपको सही बैटरी नहीं मिलती है तो आपको काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इस मोबाइल फोन में आपको 5000 इमेज की बैटरी मिलेगी। सबसे कमल की बात यह है किसके अंदर जो बैटरी आएगी वह लिथियम पॉलीमर से बनी हुई है जिसकी वजह से बैटरी के खराब होने के चांस बहुत कम हो जाते हैं ।

वही चार्ज के बारे में बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 25 वाट का चार्ज दिया जाएगा जिसकी वजह से आपका चार्जिंग एक्सपीरियंस काफी गजब का होने वाला है इसमें आपको रिचार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी दिया जाएगा जिससे कि चार्ज के बार-बार खराब होने की समस्या खत्म हो जाएगी।

Samsung Galaxy A05 Price & Varrient

जैसा कि हमने आपको पहले बताया इस स्मार्टफोन के अंदर आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से इनकी कीमत भी अलग-अलग होने वाली है बात करें इसके पहले वेरिएंट के बारे में मैं तो इसके अंदर आपके करीब 4जीबी रैम और 64GB स्टोरेज दी जाएगी इस वेरिएंट की कीमत करीब 999 रुपए के आसपास है वहीं दूसरे वेरिएंट के बारे में बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसकी वजह से इस मोबाइल फोन की कीमत में अंतर आएगा ।

मोबाइल फोन की कीमत करीब ढाई हजार रुपए के आसपास बढ़ जाएगी जिसके कारण यह मोबाइल फोन आपको ₹12499 के आसपास मिलेगा। बात करें इस मोबाइल फोन को खरीदने के बारे में तो आप इसे ऑनलाइन जाकर बहुत आसानी से खरीद सकते हो या आप सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी इस मोबाइल फोन को खरीद सकते हो।

Samsung Galaxy A05 मोबाइल को क्या‌ EMI पर खरीद सकते हैं

यदि आपके पास में ज्यादा रुपए नहीं है तो आपको चिंतित नहीं होना है आप सैमसंग के इस स्मार्टफोन को आसानी से ईएमआई पर खरीद सकते हो आप जिस वेरिएंट को EMI पर खरीदोगे उसे हिसाब से इसकी किस्त निर्भर करेगी यदि आप 12499 रुपए वाला मोबाइल फोन किस्तों पर खरीदोगे तो इसकी किस्त ₹1200 के आसपास बनेगी आपको कम से भी काम इसकी 13 किस्त देनी होगी आप जीरो डाउन पेमेंट जमा करा कर भी इस मोबाइल फोन को खरीद सकते हो और वहीं यदि आप काम किस्त देना चाहते हो

तो आप ₹600 हर महीने किस्त देकर इस मोबाइल फोन को खरीद सकते हो लेकिन फिर वहीं पर ही आपको 26 किस्त देनी होगी. यदि आपके पास में बजाज फाइनेंस का कार्ड है तो आप इस जीरो डाउन पेमेंट पर आसानी से खरीद सकते हो। सबसे कमल की बात यह है यदि आप इस मोबाइल फोन को ऑनलाइन खरीदने हो तो भी आप EMI का फायदा उठा सकते हो और यदि ऑफलाइन खरीदने हो तो भी आप EMI का फायदा उठा सकते हो।

Summary

इस लेख को यहां तक पढ़े लेने के बाद में अब आपने Samsung Galaxy A05 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को जान लिया है अब आपके अंदर इस मोबाइल फोन को लेकर इसकी कैमरा क्वालिटी इसकी बैटरी परफॉर्मेंस इसकी कीमत इसकी डिस्प्ले से संबंधित कोई भी सवाल नहीं होगा आपको यह भी पता होगा कि आखिरकार इसके अंदर कितने वोट का चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा साथी आपको यह भी पता चल चुका होगा कि आप इस मोबाइल फोन को एमी पर खरीद सकते हो या नहीं लगभग लगभग आपके सभी सवालों का समाधान हो चुका होगा इस लेख को यहां तक पढ़ने के बाद में।

Samsung Galaxy A05 नए स्मार्टफोन की कितनी कीमत है

इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 से लेकर 12499 के बीच में है।

Samsung Galaxy A05 को क्या EMI से खरीद सकते हैं

इस मोबाइल फोन को आप आसानी से फाइनेंस कर सकते हो और हर महीने इस मोबाइल फोन की ईएमआई दे सकते हो।

Samsung Galaxy A05 मैं कितनी स्टोरेज मिलेगी

इस मोबाइल फोन में आपको 64GB से लेकर 128 बीबी के बीच में स्टोरेज दी जाएगी यह इस बात के ऊपर निर्भर करेगा कि आपने कौन सा वेरिएंट खरीदा है।

Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन में क्या फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

जी हां इस मोबाइल फोन में आपको चार्ज करने के लिए 25 किलो वाट का फास्ट चार्ज दिया जाएगा।